Indian playback singer, Chinmayi Sripada has spilled the beans on the incident while not naming the victim. The singer took to Twitter by stating that Lasith Malinga had forced himself upon the girl after calling her into his hotel room. However, it remains to see if the Sri Lankan cricketing board takes action against the bowler after they investigate into the matter.<br />#Lasithmalinga, #chinmayisripada<br /><br />MeToo अभियान इन दिनों भारत समेत दुनियाभर में छाया हुआ है। बॉलीवुड से शुरू हुए यह अभियान क्रिकेट जगत तक आ पहुंचा है। अर्जुन रणतुंगा पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे तो अब इस मामले में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा फंसते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड सिंगर चिनमयी श्रीपदा ने अपने साथ यौन शोषण की हुई घटना को सोशल मीडिया पर बताया हैं। उन्होंने श्रीलंका के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर रेप का आरोप लगाया हैं। चिनमयी श्रीपदा ने अपने संग हुई इस घटना को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- कुछ साल पहले जब मैं मुंबई में थी, मैं एक होटल में अपने दोस्त की तलाश कर रही थी।